फेसबुक पर ऐसे करें अपने वीडियोज को मॉनिटाइज
आज के समय में शॉर्ट वीडियो ऐप्स काफी पॉपुलर हैं. वैसे लोग यूट्यूब के अलावा लोग फेसबुक पर भी काफी वीडियो देखते हैं। अगर आप भी फेसबुक पर वीडियो देखते या अपलोड करते हैं तो आपके लिए काफी काम की जानकारी होगी. क्योंकि वहां से पैसा भी कमाया जा सकता है आपका फेसबुक पेज मॉनिटाइज कैसे होगा है? अगर नहीं पता, तो चलिए आपको बताते हैं। अपने फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करने के बाद आप इससे मोटी कमाई भी कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए फेसबुक पर लगातार वैल्युएबल कंटेंट पोस्ट करते रहना होगा. आइए जानते हैं कि फेसबुक पेज मॉनिटाइज कैसे होता है।
पहले फेसबुक की कंडीशन को समझे
फेसबुक से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करना होगा। इसके बाद आपकी वीडियो पर इन-स्ट्रीम एड्स दिखाई देंगी, और वहां से आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक वॉच पर वीडियो अपलोड करने होंगे। मॉनिटाइजेशन के लिए आपका फेसबुक पेज तब एलिजिबल होगा है जब आपके पास 10,000 फॉलोअर्स हों और पिछले 60 दिनों में आपकी अपलोड की गई 3 मिनट से अधिक लंबी वीडियो पर कम से कम 30,000 बार 1 मिनट के व्यूज हों।
इन स्टेप्स को करे फॉलो
1. फेसबुक पेज सेटअप - पहले से ही फेसबुक पेज बना होना चाहिए। अगर आपके पास पेज नहीं है, तो आपको एक बनाने की जरूरत होगी।
2. फेसबुक क्रियटर स्टूडियों का यूज - क्रियटर स्टूडियों में जा कर लॉग इन करें और अपने पेज को वहाँ कनेक्ट करें।
3. मॉनिटाइजेशन एलिजिबिलिटी चेक - पेज के मॉनिटाइजेशन एलिजिबिलिटी को चेक करें। इसके लिए पेज के मॉनिटाइजेशन टैब में जाना होगा, ताकि पता चले कि पेज मॉनिटाइज हो सकता है या नहीं।
4. एड्स ब्रेक्स सेटअप - अगर पेज को मोनेटाइज किया जा सकता है, तो आपको एड्स ब्रेक्स सेटअप करने की परमिशन मिलेगी। इससे बाद वीडियो के बीच में विज्ञापन को दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसके बाद अपनी बैंक डिटेल्स देने होगी. इसी अकाउंट में फेसबुतक से हुई आपकी कमाई आयेगी. इसके बाद आप अपने सभी पुराने और नए अपलोड होने वाले विडियोज में एड्स चालू करके फेसबुक से ऑनलाइन अर्निंग्स कर सकते हैं.