इन्फलुएंसर मार्केटिंग:कौन सा प्लेटफार्म है बेस्ट जानें “सीक्रेट गाइड”
क्या आप भी इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग के लिए सही प्लेटफार्म की तलाश कर रहें है पर समझ नहीं आ रहा तो पढ़ें ये आर्टिकल और जानें कौन- सा प्लेटफार्म आपके व्यवसाय को और ज्यादा सफल बना सकता है
आज के बढ़ते डिजिटल युग मेंं इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग विज्ञापन का एक प्रमुख आधार बन गई है, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए मार्केट में कई सारे प्लेटफार्म भी मौजूद है, लेकिन कई प्लेटफॉर्म के बीच इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग करने के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको यहां आपको बताएंगे कि आपके मार्केटिंग के लिए कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट है, ये कैसे क्या देखकर पहचानें। आपको इसके लिए कुछ खास बातों को ध्यान में रखना होगा।
स्पष्ट लक्ष्य और दर्शक चुनें-
सबसे पहला कदम है कि आपको अपने मार्केटिंग के विषय में चुनकर उस तरह के विषय को देखने वाले ऑडियंस को संझना होगा कि आपके दर्शक कैन और कितनी उम्र के लोग होंगे। जैसे उनकी उम्र क्या है वह कैन-सा तरह का विज्ञापन देखना पंसद करते किस उम्र के लोग कौन सा प्लेटफार्म पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
अगर आप ये सब कारकों को समझने में सफल हो जाते है तो आप अपने इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव कर सकेंगे क्योंकि जब आपके पास अपने लक्ष्य की स्पष्ट तस्वीर हो जाती है, तो आप उन प्लेटफॉर्म की पहचान कर सकते हैं जहां आपका लक्षित दर्शक सबसे अधिक सक्रिय है और आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि आपका लक्ष्य आज की युवा 16- 24 साल के बीच की है , तो TikTok और Instagram प्रमुख विकल्प हो सकते हैं।
प्लेटफार्म के अनुसार ब्रांड मार्केटिंग चुनें-
ध्यान रखें कि आपके द्वारा चुने गए प्लेटफॉर्म पर आप अपने उसी ब्रांड टाइप को प्रमोट करें जहां उस तरह के विषय को देखने वाले दर्शक अधिक संख्या में हो जैसे-अगर आप किसी लक्ज़री ब्रांड की मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम और पिन्टरेस्ट जैसे प्लेटफॉर्म को चुन सकते है, क्योंकि ये प्लेटफार्म अपने लक्जरी उच्च क्वालिटी के लिए ही जाने जाते हैं।
इसी प्रकार अगर आप किसी ऐसे ब्रांड के लिए प्रमोशन कर रहे हैं जो आईटी या टेक्लनिकल क्षेत्र में काम करने वालों के लिेए फायदेमंद साबित हो सकता है। तो आप मार्केटिंग के लिए ट्विटर और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म का चयन कर सकते है,लेकिन अगर आप किसी खास विषय सा क्षेत्र के लिए मार्केटिंग नहीं करना चाहते ब्लकि आप ब्रांड की खासियत या वैल्यू के बारे में हर तरह के लोगों तक जानकारी पहुंचाना चाहते है ऐसे में आप मार्केटिंग के लिए सभी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है।
प्लेटफार्म अनुसार इन्फ्लुएंसर चुनें : मार्केंटिंग के लिए प्लेटफ़ॉर्म के चुनाव के समय ध्यान रखें कि उस प्लेटफार्म पर इन्फ्लुएंसर का एक बड़ा नेटवर्क होना चाहिए। प्लेटफार्म के बेस्ट इन्फ्लुएंसर्स का चयन करें जो उस प्लेटफार्म का नामी शख्सियत हों जिसके फ़ॉलोअर की संख्या, बाकी सबकी तुलना में आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकें।
प्लेटफॉर्म की ताकत का मूल्यांकन करे-
प्लेटफार्म का चयन करते समय कई सारी बातों को को प्राथमिकता दी जाती है लेकिन हर प्लेटफार्म की कोई न कोी खास बात होती है जैसे-
इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित करने में बेस्ट है।
टिक-टॉक- शार्ट वीडियो वायरल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है प्लेटफार्म।
यू-ट्यूब- लंबे समय की वीडियों ज्यादा विस्तार से समझाने का समय देने के साथ ROI देना यू-ट्यूब की विशेषता है।
फेसबुक: पेसबुक बाकी सबसे पुराना और ताकतवर प्लेटफार्म है फेसबुक की खासियत है कि यहां सबसे अधिक दर्शक की संख्या मिलती है और अधिक संख्या में लोगो तक अपना लक्ष्य व संदेश आसानी से पहुंचा सकते है।
लिंक्डइन: लिंक्डइन डिजिटल मार्केटिंग के लिए और नेटवर्किंग बढटाने के लिए सबसे कामयाब प्लेटफार्म है आज हर प्लेटफार्म की तरह लिंक्डइन भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसकी खास बात है कि लिंक्डइन पर पेशेवर लोग ही पाए जाते है इसीलिए आईटी सेक्टर से लेकर हर क्षेत्र के लोगो से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है ।।
इस सारी जानकारी को समझने के बाद आप अपने लिए सबसे अच्छे प्रभावशाली मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म की पहचान कर पाएंगे। इससे आपके समय के बचत होगी और साथ ही अपने लक्ष्य में सफलता हासिल करने में आसानी होगी। आखिरकार, सही प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए आपके लिए सफलता की नींव रखने जैसा होता है ।