online business के लिए टॉप social media प्लेटफॉर्म्स
इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया बिजनेस के लिए कस्टमर तक पहुंचने, अन्य बिजनेस के साथ नेटवर्क बनाने और अपने प्रोड्क्टस और सर्विसेस को दिखाने का एक पावरफुल टूल है। जब आपके ब्रांड या बिजनेस को प्रमोट की बात आती है तो एक सहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुनना बेहद जरूरी है।
जब सोशल मीडिया की बात आती है तो अलग-अलग तरह के बिजनेस के लिए अलग-अलग ज़रूरतें होती हैं। एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया बड़े स्केल पर टारगेट ऑडियंस तक इफेक्टिव ढंग से पहुँचने की अपनी क्षमता के कारण एक फेमस मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनी रहेगी। अपने ब्रांड के लिए सही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ढूँढने की शुरुआत अपने ऑडियस की स्टडी करके, यह समझकर की ऑडियंस कैसे behave करती हैं, और हर प्लेटफ़ॉर्म के फायदे और नुकसान की पहचान करके होती है। यह जानकर शुरुआत करें कि आपके टारगेट ऑडियंस कौन सा प्लेटफ़ॉर्म इस्तेमाल करते हैं। इसलिए चलिए आपको बताते है कौनसा प्लेटफॉर्म आपके प्रोडक्ट और बिजनेस के लिए सहीं रहेगा।
1. इंस्टाग्राम (instagram)
अगर आप नई जेनेरेशन से जुड़ना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम एक बेहतरीन ऑप्शन है। इंस्टाग्राम जिसकी शुरुआत एक फोटो-शेयरिंग सोशल नेटवर्क के रूप में हुई थी। उन बिजनेसस के लिए बहुत बढ़िया है। जो फैशन और ब्यूटी, फूड और ट्रेवल जैसे विज़ुअल पर बहुत ज़्यादा डिपेंड करते हैं। क्योंकि यहां पर एक्टिव यूजर सबसे ज्यादा है। और सोशल मीडिया का सबसे तेजी से ग्रो करता प्लेटफॉर्म है। यहां प्रोडक्ट और सर्विसेस को अट्रैक्टिव तरीके से दिखाने के साथ-साथ कस्टमर और फॉलोअर्स से जुड़ने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं।
2. फेसबुक (facebook)
फेसबुक दुनिया भर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफॉर्म बना हुआ है। फेसबुक मल्टीपल तरह के प्रोडक्ट और सर्विसेस के लिए अच्छा है। इसका यूज ब्रांड अवेयरनेस, कंज्यूमर को जोडने के लिए किया जा सकता है। फेसबुक पर, बिजनेस ग्रुप बना सकते हैं। जो कस्टमर के साथ रिलेशन बनाने में काफी काम आता है। फेसबुक कंज्यूमर प्रोड्क्ट्स के लिए काफी जाना है। जैसे फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम्स, रेस्टोरेंट्स, हेल्थ केयर। इसके अलावा फेसबुक सर्विेसेस के मामले में ई-कॉमर्स स्टोर, B2C के के लिए भी काफी फेमस है।
3. ट्विटर (twitter)
ट्विटर उन बिजनेसेस के लिए एक और बढ़िया ऑप्शन है। जो लेटेस्ट न्यूज और ट्रेंड्स से अपडेट रहना चाहते हैं। आप छोटे अपडेट पोस्ट कर सकते हैं। कस्टमर को जवाब दे सकते हैं और अपने बिजनेस से रिलेडेट बातचीत में शामिल हो सकते हैं। ट्विटर जल्दी से जानकारी शेयर करने और ऑडियंस के साथ जल्दी इंटरैक्शन के लिए अच्छा है। यहां पर रियल-टाइम मार्केटिंग और ट्रेंड्स का फायदा उठाया जा सकता है। यहां पर टेक्नोलॉजी, न्यूज, ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स से जुडा हुआ है ट्विटर उनके लिए यह ऑप्शन ठीक रहेगा।
4. यूट्यूब (youtube)
यूट्यूब का मेजर यूज वीडियो कंटेंट को बनाने और शेयर करने के लिए होता है। यहाँ पर मल्टीपल टाइप्स के वीडियोज, जैसे कि रिव्यूज, ट्यूटोरियल्स, और व्लॉग्स, बनाएं और शेयर किए जा सकते हैं। ब्रांड्स यूट्यूब का इस्तेमाल एडवरटाइजिंग, ब्रांडेड वीडियो, और स्पॉन्सर्ड कंटेंट के माध्यम से अपने प्रोड्क्ट और सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं।