Top 5 ways जहां से social media influencer पैसा कमा सकते हैं

सोशल मीडिया किसी भी स्किल्स या फिर टैलेंट दिखाने का एक बेहतरीन स्टेज बन गया है। इसने कम्युनिकेशन, लोगों के विचारों को बदला हैं। अगर आपके पास अच्छा कंटेंट, कोई शानदार टैलेंट या स्किल्स है, तो आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं। इसके साथ ही यह लोगों से जुड़ने और साथ ही इस प्रोसेस में पैसा कमाने का एक शानदार तरीका बन गया है।

Anil Rajak Updated: September 19, 2024 7:54 AM IST

सोशल मीडिया के ज्यादा बढ़ते इस्तेमाल की वजह से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जन्म दिया है। जो आजकल एक नया मार्केटिंग ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के पास बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते है। और अपनी ऑथन्टिसिटी  और reach के दम पर वे अपने फॉलोअर्स को इन्फ्लुएंस करने की पावर भी रखते हैं। क्योंकि सोशल मीडिया किसी भी स्किल्स या फिर टैलेंट दिखाने का एक बेहतरीन स्टेज बन गया है। इसने कम्युनिकेशन, लोगों के विचारों को बदला हैं। अगर आपके पास अच्छा कंटेंट, कोई शानदार टैलेंट या स्किल्स है, तो आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं। इसके साथ ही यह लोगों से जुड़ने और साथ ही इस प्रोसेस में पैसा कमाने का एक शानदार तरीका बन गया है।

पहले समझें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वह व्यक्ति होता है जिसने किसी खास फील्ड में अपनी speciality के चलते लोगों का भरोसा जीत लिया है। ये इन्फ्लुएंसर Common लोग ही होते हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और स्किल्स के दम पर अच्छा-खासा फॉलोअर्स का बेस बना लिया है। बड़े ब्रांड्स इन इन्फ्लुएंसर्स को अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कराने के लिए इनकी हेल्प लेते है। यह दोनों के लिए फायदेमंद होता है। क्योंकि ब्रांड को उसकी टारगेट ऑडियंस मिलती है और इन्फ्लुएंसर को इसके लिए पैसे मिलते है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इन तरीकों से कमा सकते है पैसे

1. Sponsored पोस्ट

Sponsored पोस्ट में, इन्फ्लुएंसर अपने सोशल मीडिया चैनलों पर ब्रांड का प्रमोशन करके पैसे कमाते है। उदाहरण के लिए, ब्रांड किसी इन्फ्लुएंसर को इंस्टाग्राम पर किसी खास ब्रांड का इस्तेमाल करते हुए। अपनी एक फोटो पोस्ट करने के लिए पैसे दे सकते हैं। जिसमें फोटो के कैप्शन में ब्रांड का नाम और प्रोड्क्ट की वेबसाइट का लिंक शामिल हो।

2. ब्रांड एंबेसडरशिप (Brand Ambassadorships)

इन्फ्लुएंसर किसी खास ब्रांड का Represent करता हैं। और उसके प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन करता हैं। जैसे, किसी इन्फ्लुएंसर को किसी इवेंट में पार्ट लेने के लिए पैसे दिए जा सकते हैं। जहां वह फोटो या वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता हैं। इसके अलावा, वे ब्लॉग लिख सकते हैं या ब्रांड के बारे में इंटरव्यू भी दे सकते है।

3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं

इन्फ्लुएंसर सीधे प्लेटफॉर्म से भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे, YouTube का एक पार्टनर प्रोग्राम है। जो क्रिएटर्स को उनके वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से कमाई करने की परमिशन देता है। इसी तरह, Instagram ने हाल ही में शॉपेबल पोस्ट लॉन्च किए हैं। जिनसे इन्फ्लुएंसर अपनी फोटोज में प्रोडक्ट्स को टैग कर सकते हैं। और सीधे ब्रांड की वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट खरीदने के लिए लिंक दे सकते हैं।

4. प्रोड्क्ट रिव्यू (product review) 

कंपनियां अपने प्रोडक्ट का रिव्यू कराने के लिए अपने फील्ड के जाने-माने इन्फ्लुएंसर को पैसे देते हैं। उदाहरण के लिए, कोई इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अपने नए इयरफोन किसी इन्फ्लुएंसर को भेज सकता है। ताकि वह उनका इस्तेमाल करे और फिर YouTube, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उसका रिव्यू डाल सके।

5. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में, इन्फ्लुएंसर को उसकी की गई हर सेल्स पर कमीशन मिलता है। उदाहरण के लिए, कोई इन्फ्लुएंसर अपनी पोस्ट में एक खास डिस्काउंट कोड शेयर कर सकता है।  जिसे उसके फॉलोअर्स ब्रांड की वेबसाइट से खरीदारी करते समय इस्तेमाल कर 10% की डिस्काउंट पा सकते हैं। फिर इन्फ्लुएंसर को इस डिस्काउंट कोड के जरिए होने वाली हर सेल्स पर कमीशन मिलेगा।